वाराणसी : रोपवे के दूसरे चरण की सुरक्षा जांच शुरू, हो रही लोड टेस्टिंग
वाराणसी। शहर में रोपवे परियोजना के दूसरे चरण की सुरक्षा जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। लोड टेस्टिंग की औपचारिक शुरुआत की गई, जिसके तहत ट्रॉली कार को भारी लोड के साथ बार-बार चलाकर उसकी क्षमता और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, ट्रॉली को विभिन्न परिस्थितियों में कई बार दौड़ाकर उसकी स्थिरता, संतुलन और ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण किया जा रहा है।
दूसरे चरण की टेस्टिंग पूरी होने के बाद रोपवे की सभी 148 ट्रॉली कारों पर एकसाथ लोड डालकर अंतिम जांच की जाएगी। पूरे परीक्षण चक्र को तीन चरणों में पूरा करने की योजना है। प्रक्रिया पास होते ही रोपवे को जनता के लिए खोलने की तैयारी की जाएगी। उम्मीद है कि नए साल से इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन के समय ट्रॉली कारों पर पर्दा डालकर गोपनीय ढंग से परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण सफल होने पर गोदौलिया से कैंट तक 3.85 किलोमीटर की दूरी अब केवल 16 मिनट में तय की जा सकेगी। यह रोपवे वाराणसी की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
रोपवे परियोजना का प्रमोटर नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) है, जो इस मेगा प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। परियोजना के निर्माण में मेसर्स विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और स्विट्ज़रलैंड की प्रसिद्ध बर्थोलेट कंपनी तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही हैं। रोपवे के संचालन से पुराने और भीड़भाड़ वाले शहर क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा तथा स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों दोनों को यात्रा में काफी सुविधा होगी। प्रशासन को उम्मीद है कि यह परियोजना वाराणसी के परिवहन ढांचे को एक नया स्वरूप देगी।

