वाराणसी : सरकारी भवनों पर 5.92 करोड़ रुपये गृहकर बकाया, आयुक्त ने भेजा पत्र 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निजी ही नहीं, बल्कि सरकारी भवनों पर भी नगर निगम का करोड़ों रुपये गृहकर बकाया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विभागों को पत्र भेजकर शीघ्र गृहकर जमा कराने को कहा है। उन्होंने पत्र में वर्णित किया है कि सम्पत्ति कर की वसूली निगम आय का एक प्रमुख स्रोत है। इसकी धनराशि से नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठोस अपषिष्ट का निस्तारण एवं जनहित के कार्य आदि किए जाते हैं। इसलिए बकाया धनराशि जल्द से जल्द जमा करा दें। 

ये हैं गृहकर के बड़े बकायेदार 

1. यूनाइटेड इन्श्योरेन्स कारपोरेशन कम्पनी, कुल धनराशि 13,076 रुपये।  बकाया 

2. राजकीय खाद्य प्रशिक्षण केन्द्र, के कार्यालय से सम्बन्धित 93,219 रुपये। 

3. सांख्य परियोजना अधिकारी के कार्यालय से सम्बन्धित 11 लाख 95 हजार 78 रुपये। 

4. जिला हरिजन व कल्याण अधिकारी, वाराणसी से सम्बन्धित 11 लाख 84 हजार 253 रुपये। 

5. मुख्य अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल निगम, (वाराणसी परिक्षेत्र) से 10 लाख 14 हजार 90 रुपये। 

6. कलेक्ट्रेट से सम्बन्धित कुल 04 भवनों पर बकाया 36 लाख 37 हजार 659 रुपये। 

7. उप जिला आबकारी आयुक्त, वाराणसी से सम्बन्धित 4 लाख 71 हजार 866 रुपये। 

8. जिला सत्र न्यायालय, वाराणसी के कार्यालय भवनों का कुल 9 लाख 82 हजार 171 रुपये बकाया। 

9. चेयरमैन, डिस्ट्रिक बोर्ड विभाग/कार्यालय, वाराणसी से सम्बन्धित 2 लाख 42 हजार 873 रुपये। 

10. लोक निर्माण विभाग, वाराणसी से सम्बन्धित कुल 12 भवनों का 67 लाख 57 हजार 874 रुपये। 

11. सिचाई विभाग वाराणसी से सम्बन्धित कुल 11 लाख 75 हजार 649 रुपये। 

12. जिला उद्योग केन्द्र विभाग वाराणसी से सम्बन्धित 2 लाख 80 हजार 111 रुपये। 

13. पुलिस विभाग/कार्यालय में सम्बद्ध कुल 30 भवनों का 83 लाख 27 हजार 116 रुपये। 

14. मुख्य चिकित्सा अधिकारी,वाराणसी 57 लाख 43 हजार 818 रुपये। 

15. प्रबन्धक, आईटीआई कालेज, चौकाघाट वाराणसी पर 6 लाख 31 हजार 748 रुपये। 

16. भारत संचार निगम लिमिटेड, वाराणसी कुल 11 भवनों 1 करोड़ 80 लाख 37 हजार 325 रुपये। 

17. वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के कुल 08 भवनों पर 93 लाख 69 हजार 500 रुपये।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story