वाराणसी : 1.45 करोड़ से लालपुर आवासीय योजना फेज-1 की सड़कें होंगी दुरूस्त, बनेंगी नालियां, फुटपाथ पर इंटरलाकिंग
वाराणसी। लालपुर आवासीय योजना फेज-1 की खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं सड़कों के दोनों तरफ नालियां और फुटपाथ पर इंटरलाकिंग भी लगाई जाएगी। इसके लिए विकास प्राधिकरण ने 1 करोड़ 45 लाख 74 हजार रुपये का आगणन तैयार किया है। टेंडर के लिए निविदाएं मांगी गई हैं।
योजना के तहत विभिन्न सड़कों का सुंदरीकरण 7-8 साल पहले कराया गया था। वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़कों की दोनों पटरियां कच्ची होने की वजह से भी लोगों को असुविधा होती है। ऐसे में सड़कों की मरम्मत, दोनों तरफ नाली निर्माण और पटरियों पर इंटरलाकिंग लगाने के लिए आगणन तैयार किया गया है।
इसके अलावा ब्लॉक-सी में नवसृजित 45 भूखण्डों के सामने लगभग 97 मीटर लम्बाई में सड़कें, लगभग 111 मीटर लम्बाई में सीवर/वॉटर लाइन डालने एवं लगभग 182 मीटर लम्बाई में केसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाना भी सम्मिलित हैं। निर्माण कार्य से आवंटियों को काफी सहूलियत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।