वाराणसी : दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा पर शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिये किन-किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी 

route diversion
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धनतेरस, मां अन्नपूर्णा दर्शन, दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

जानिये पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान 
 

- अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के मुताबिक, कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया व चार पहिया आवागमन ठप रहेगा। दो पहिया वाहनों का आवागमन होगा। त्योहारों के दौरान यह मार्ग एकल दिशा मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा। 

- बेनिया पार्किंग से निकलने वाले वाहन पियरी चौकी कबीरचौरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे से लहुराबीर की तरफ नहीं जाएंगे। 

- यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा। उन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। 

- पूर्व की भांति मैदागिन रोक तथा गोदौलिया चौराहा के मध्य आटो/टोटो व पैडल रिक्शा का संचरण अनुमन्य नहीं होगा। इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जाएगा और टाउनहाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में वाहन पार्क होंगे। 

- गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो/टोटो गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 

- भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर आटो/टोटो को डा. विपिन बिहारी इंटर कालेज से आगे जाना अनुमन्य नहीं होगा। 

- भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। 

- जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का जाना अनुमन्य नहीं होगा। 

- अस्सी चौराहा तथा नगवां चौराहा से रविदास गेट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी नियंत्रित किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story