वाराणसी :  बीच रास्ते नहीं अटकेगा रोपवे, मिलेगी निर्बाध बिजली, बनेगा 10 एमवीए का उपकेंद्र 

rop-way
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे बीच रास्ते में नहीं अटकेगा। इसके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर परिसर में बन रहे वाराणसी के दूसरे रोपवे स्टेशन परिसर में 10 एमवीए की क्षमता वाला विद्युत उपकेंद्र बनेगा। परिसर में 500 वर्ग मीटर के दायरे में उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। 

देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे के लिए काशी विद्यापीठ के भारत माता मंदिर परिसर में स्टेशन बनेगा। यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। बिजली निगम के कंस्ट्रक्शन द्वितीय खंड ने इसका एस्टीमेट बनाकर वीडीए को सौंप दिया है। वीडीए से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। इस उपकेंद्र के लिए भेलूपुर व अलईपुरा से दो लाइनें खींची जाएंगी। वहीं उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 

बिजली कटौती न होने पाए, इसके लिए दो लाइनें खींची जा रही हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा कि बिजली कटौती की वजह से रोपवे बीच में कहीं न अटकने पाए। बिजली निगम सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपकेंद्र का एस्टीमेट बनाकर वीडीए को भेजा गया है। वीडीए की स्वीकृति के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story