वाराणसी : रोहनियां एसओ लाइनहाजिर, चार इंस्पेक्टर ट्रांसफर, जानिये कौन कहां गया

वाराणसी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रोहनियां एसओ विवेक कुमार को लाइनहाजिर कर दिया है। चार निरीक्षकों का तबादला किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में समीक्षा के दौरान कार्रवाई की। इसके जरिये लापरवाह पुलिसकर्मियों को सीधे संदेश दिया कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, वरना गाज गिरनी तय है।
रोहनियां एसओ को पुलिस लाइन बुलाया गया है। उनके स्थान पर रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह को प्रभारी निरीक्षक रोहनियां बनाया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक जंसा दुर्गा सिंह को प्रभारी निरीक्षक रामनगर बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक एएचटी थाना अनिल कुमार शर्मा का प्रभारी निरीक्षक जंसा के पद पर स्थानांतरण किया है। पुलिस ने सभी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए हैं। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर की पहल पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की टीम थानों पर पीड़ित के रूप में पहुंचकर अपनी फरियाद बता रही है। वहीं संबंधित थाने में शिकायत निस्तारण को लेकर पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली से उच्चाधिकारियों को फीडबैक दे रही है। रोहनियां थाने में पांच बार टीम भेजी गई थी। हर बार फीडबैक खराब मिला। इस पर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की गई।