वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे, बीच सड़क चाकू मारकर रुपये से भरा बैग छीनने का किया था प्रयास
वाराणसी। सिगरा पुलिस ने रविवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चाकू व वाहन बरामद किया गया। पुलिस को त्रिनेत्र कैमरे से आरोपितों की पहचान करने में मदद मिली। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
कामेश्वर प्रसाद रस्तोगी निवासी- डी59/259 जी झूलेलाल नगर कालोनी महमूरगंज ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरा एक विक्रय प्रतिनिधि परवेज आलम पानदरीबा से रुपये तगादा कर घर (झुलेलाल नगर कालोनी) ला रहा था। इसी बीच रास्ते में निराला नगर के पास बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों, जिसमें एक मुंह मे कपड़ा बांधे हुआ व दूसरा हेलमेट लगया था, चाकू मार कर रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। हमले में विक्रय प्रतिनिधि घायल हो गया। उसका इलाज गैलेक्सी हास्पिटल में करवाया गया। घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई।
पुलिस ने त्रिनेत्र कैमरे के जरिये घटनास्थल के आसपास के फुटेज खंगालने शुरू किए। लगभग 120-130 त्रिनेत्र कैमरे व आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज के आधार पर लुटेरों के आने व जाने का रास्ता व घटनास्थल के 6-7 किमी की दूरी पर लगे सभी कैमरो को चेक किया गया। घटना का फुटेज प्राप्त हुआ, जिसे आसपास के लोगों से दिखाकर पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर आरोपित सचिन चौरसिया उर्फ सागर पुत्र विजय चौरसिया निवासी 5/56 मुकिंगगंज, नन्देश्वर घाट थाना आदमपुर और शुभम कुमार गुप्ता पुत्र स्व. विनोद गुप्ता निवासी 9/7 ए प्रहलाद घाट थाना आदमपुर को गिरफ्तार किया।
दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों को परवेज आलम पुत्र स्व. मोहम्मद कासिम निवासी लहरतारा थाना मडुवाडीह के काम के बारे में जानकारी थी। परवेज दुकानदारी का पैसा लेकर आता जाता था। बताया कि लगभग 5-6 महीने से मालिक ने दोनों को काम से निकाल दिया गया था। इसके बाद दोनों घर के समान, मोटरसाइकिल को गिरवी रख कर अपने शौक पूरे करते थे। नीयत खराब हुई तो परवेज आलम को चाकू मारकर रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा मनोज कुमार मिश्र, एसआई सूरजकांत पांडेय, मनोज कुमार चौहान, कांस्टेबल अनिल पटेल, शिवनरायण मौर्य, चिंताहरण तिवारी, अमित कुमार यादव, अखिलेश कुमार गिरी और मृत्युंजय सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।