वाराणसी : रोडवेज बसों का रूट बदलेगा, बिना रुके रविदास गेट तक जाएंगे वाहन, पुलिस आयुक्त ने देखी यातायात व्यवस्था, दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की हकीकत परखी। उन्होंने महाकुंभ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और अतिक्रमण पर सख्त निगरानी के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने अंधरापुल, रोडवेज बस स्टैंड, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मंडुआडीह चौराहा, बीएलडब्लू, नरिया, मालवीय गेट (बीएचयू), और सेंट्रल जेल तिराहा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात नियमों के सख्त पालन और अवैध पार्किंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
यातायात सुधार के निर्देश
• मालवीय चौराहे पर लेफ्ट लेन फ्री: नरिया से बीएचयू मालवीय चौराहा होकर रविदास गेट की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मालवीय चौराहे पर प्लास्टिक स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट लेन को फ्री कराया गया है। इससे वाहन बिना रुके रविदास गेट तक पहुंच सकते हैं।
• महाकुंभ-2025 की तैयारियां: कैंट स्टेशन के पास नगर निगम के पुराने मालगोदाम को महापौर से वार्ता कर ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के रूप में उपयोग करने का प्रस्ताव दिया गया।
• रोडवेज बस स्टैंड रूट में बदलाव: महाकुंभ के मद्देनजर रोडवेज बसों का रूट बदला जाएगा। बसें अब धर्मशाला तिराहे की बजाय रोडवेज बस स्टैंड से लकड़मंडी होते हुए चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज से गुजरेंगी। यह व्यवस्था मंगलवार से प्रायोगिक तौर पर लागू होगी।
• अतिक्रमण पर सख्त कदम: अतिक्रमण हटाए गए स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेड लगाकर पुनरावृत्ति रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
वाहन पार्किंग के निर्देश
सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग कर यातायात बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।