वाराणसी रोडवेज का बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
इस संबंध में मिर्जापुर के रहने वाले रमेश कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन टीम को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह परिवहन विभाग में कार्यरत हैं। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से स्थानांतरण के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में की गई रिट याचिका में हुए आदेश के क्रम में ज्वाइन करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम सख्त हुई और आरोपी रियाजुद्दीन को लेखा अनुभाग के सामने गैलरी से गिरफ्तार कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।