वाराणसी : बेकाबू ट्रैक्टर ने ली एक और जान, स्कूटी सवार रिटायर्ड उपनिरीक्षक को कुचला, मौत
वाराणसी। रोहनियां थाना के बच्छांव स्थित हाइवे पर सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार डोमनपुर कछवां मिर्जापुर निवासी रिटायर्ड एसआई कमला प्रसाद (60 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
कमला प्रसाद यूपी पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर थे। अखरी हाईवे पर स्थित अस्पताल में भर्ती अपनी बहन को देखने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। इसी बीच बच्छांव हाईवे पर अनियंत्रित ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली ने धक्का मार दिया। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई और रिटायर्ड दरोगा सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर चालक रौंदते हुए भाग निकला।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर रोहनियां थाने की पुलिस पहुंची। मृतक को एक पुत्र सत्येंद्र है, जो विदेश में रहता है व चार लड़कियां है। घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।