वाराणसी : अवैध संबंध के चलते रणजीत की हुई थी हत्या, बहस होने के बाद आरोपित ने मारकर तालाब में फेंक दिया था शव

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंध की वजह से हुई इस हत्या में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत जानकारी दी।
18 मई को दांदूपुर गांव के एक पोखरे में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव की पहचान रणजीत गौड़ के रूप में हुई, जो दांदूपुर का ही निवासी था। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतक रणजीत गौड़ की पत्नी के आरोपी दिनेश कुमार कश्यप के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों घंटों फोन पर बात किया करते थे। इस बात को लेकर रणजीत और दिनेश के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी। हत्या वाले दिन भी इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद दिनेश ने रणजीत की हत्या कर दी और शव को पोखरे में फेंक दिया।
डीसीपी आकाश पटेल के अनुसार, साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।