वाराणसी : रामनगर एसओ लाइनहाजिर, 4 थानों के प्रभारी बदले
वाराणसी। जिले में कानून और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बेहतर पुलिसिंग न होने पर रामनगर एसओ अनिल कुमार शर्मा को लाइनहाजिर कर दिया। वहीं कैंट समेत 4 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कैंट एसओ राजू सिंह का तबदला प्रभारी निरीक्षक रामनगर के पद पर किया गया है। इसी प्रकार रामनगर एसओ अनिल कुमार शर्मा को पुलिस लाइन्स बुला लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पांडेयपुर राजकुमार को प्रभारी निरीक्षक कैंट बनाया गया है। वहीं केवीएम सुरक्षा में रहे उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक को लालपुर पांडेयपुर एसओ बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।