वाराणसी : डिवाइडर से टकराकर पलटा तेज रफ्तार आटो, रेलवे कर्मचारी की मौत, चार घायल
वाराणसी। आदमपुर थाना के राजघाट पुलिस बूथ के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना में आटो में सवार रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चालक पांच लोगों को बैठाकर ऑटो लेकर राजघाट पुल से भदऊ चुंगी की तरफ जा रहा था। मोड़ पर आटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके बाद चींख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कबीरचौरा अस्पताल भेजवाया। इसमें चिकित्सकों ने रेलवे कर्मचारी हरेंद्रनाथ यादव (50) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता रिटायर्ड फौजी थे। अब रेलवे में काम करते थे। छठ पूजा के लिए घर आ रहे थे। मुग़लसराय से वाराणसी सिटी स्टेशन जा रहे थे, जहां से उनका मऊ के लिए टिकट था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।