वाराणसी : नव शहरी क्षेत्रों में मिलेगा शुद्ध पेयजल, पेयजल परियोजना के लिए मिली जमीन

vns

वाराणसी। नव शहरी क्षेत्र में शामिल 84 गांवों में जल्द ही पेयजल परियोजनाएं आकार लेंगी। पेयजल परियोजनाओं के लिए जमीन मिल गई है। इसके बाद जल निगम डीपीआर (डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने में जुट गया है। नव शहरी क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक पानी टंकी का निर्माण, ट्यूबवेल की स्थापना और पेयजल पाइपलाइन बिछाकर घर-घर मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। पांच साल बाद नगर निगम इन इलाकों में टैक्स वसूलेगा। 

जलनिगम की 430 करोड़ की परियोजनाएं प्रस्तावित थीं। हालांकि जमीन न मिलने की वजह से परियोजनाएं अधर में लटकी हुई थीं। शासन से पैसा मिलने के बावजूद परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो सका था। काफी जद्दोजहद के बाद जल निगम को चितईपुर के इंद्रा नगर कालोनी, दीनापुर, लमही और पिसौर में जमीन मिली है। इन चारों जगहों के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा छह अन्य जगहों पर भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। 

शासन ने नव शहरी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 429.91 करोड़ धनराशि अवमुक्त की है। पहले चरण में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है। इसके बाद सीवर लाइनों का जाल बिछेगा। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके रंजन के अनुसार पांच क्षेत्रों के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story