वाराणसी : नगर निगम सदन की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, पार्किंग नीति से लेकर पेयजल और स्वच्छता तक लिए गए कई अहम निर्णय

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की साधारण बैठक टाउनहाल, मैदागिन में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई जनहित से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से उन्हें पारित किया गया। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई और वाराणसी शहर के समग्र विकास को केंद्र में रखकर निर्णय लिए गए।

vns

नयी पार्किंग नियमावली को मिली मंजूरी
सदन में सर्वसम्मति से नई पार्किंग नियमावली को पारित किया गया। इसके तहत नगर के सघन व पुराने क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों का पुनर्विकास कर उन्हें सुविधायुक्त बनाया जाएगा। सुविधाओं में ई-चार्जिंग स्टेशन, हरित क्षेत्र, सीसीटीवी निगरानी, फास्टैग सुविधा आदि शामिल होंगी। सदन द्वारा विज्ञापन नियमावली 2025 भी पारित की गई, जिसमें विज्ञापन अनुज्ञा शुल्क और उसकी वसूली की उपविधियां तय की गईं। इससे निगम की राजस्व आय में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

 

vns

नामांतरण शुल्क निर्धारित
सदन ने नामांतरण दाखिल-खारिज हेतु शुल्क का प्रस्ताव भी पारित किया। इसमें संपत्ति के आकार व स्टांप वैल्यू के आधार पर शुल्क का निर्धारण किया गया है, जो 1000 से 10,000 तक होगा। इसके अलावा पिछली कार्यकारिणियों द्वारा स्वीकृत 91(1) के सभी प्रस्तावों पर भी वर्तमान सदन ने सहमति दी।

नाला-नाली सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश
महापौर ने सभी नालों की सफाई एक सप्ताह में पूरी कराने का आदेश दिया और अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी। नगर के सभी पार्कों में वर्षा जल संचयन प्रणाली (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) स्थापित करने के निर्देश दिए गए। नवविस्तारित वार्डों में हैंडपंप लगवाने या रिबोर के लिए प्रत्येक वार्ड को पार्षद कोटे से अलग 5 लाख अतिरिक्त आवंटन देने का निर्णय लिया गया। पार्षद श्याम आसरे मौर्य द्वारा प्रस्तुत ‘सिंदुर’ कार्यक्रम के अंतर्गत विजयोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु प्रस्ताव को भी सदन में स्वीकृति मिली। 

कूड़ा उठान कंपनी पर सख्ती
डोर-टू-डोर कूड़ा उठान कार्य में लापरवाही को लेकर ए.जी. इनवायरो संस्था के खिलाफ नाराजगी जताई गई। कंपनी को निर्देशित किया गया कि जब तक सभी घरों से कूड़ा नहीं उठाया जाता और QR कोड व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक निगम भुगतान सीमित करे या दूसरी संस्था को विकल्प के तौर पर चयनित करे। महापौर ने पशु कल्याण अधिकारी को पूर्व दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की चेतावनी दी।

Share this story