वाराणसी : हवालात से फरार हुआ बंदी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वाराणसी। जैतपुरा थाना के लॉकअप से बंदी फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फरार बंदी की तलाश में दबिश दे रही है। चोरी के आरोप में बंदी को बंद किया गया था।
भेलूपुर के सुदामापुर निवासी मोहम्मद इरशाद को शनिवार देर रात चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जैतपुरा थाने की हवालात में बंद किया गया था। लेकिन रविवार सुबह करीब 8 बजकर 27 मिनट पर थाने के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि आरोपी ने हवालात के दरवाजे का ताला बार-बार झटका। कुछ ही क्षण बाद ताला टूट गया और मौका पाकर वह बाहर निकल गया।
फुटेज में यह भी दिखा कि ताला खुलते ही आरोपी तेजी से हवालात से बाहर निकला और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इस संबंध में एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल अशोक कुमार पाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। घटना के बाद थाने की सुरक्षा व्यवस्था और हवालात की मजबूती पर भी सवाल उठने लगे हैं।

