वाराणसी : हनुमान चालीसा बजाने को लेकर पुजारी को धमकी, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के मदनपुर क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के पुजारी को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पुजारी को हनुमान चालीसा न बजाने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। हनुमान सेना ने इस मामले के विरोध में जांगमबाड़ी मठ पर हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया। संगठन से जुड़े लोगों ने मंदिर से करीब 15 मीटर की दूरी पर एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस दौरान संगठन ने चेतावनी दी कि यदि लाउडस्पीकर पर नमाज बंद नहीं हुई तो हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर पर किया जाएगा।
हनुमान सेवा के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो







