वाराणसी : हाथों में तिरंगा लिए बच्चों पर नजर पड़ी तो राष्ट्रपति ने रुकवा दिया काफिला, बांटे चाकलेट, लिया हाल-चाल
वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सोमवार को वाराणसी दौरे के दौरान एक वाकया सामने आया। राष्ट्रपति ने हाथ में तिरंगा लिए रास्ते में खड़े बच्चों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। वहीं बच्चों में चाकलेट बांटे। उनसे बातकर उनका हाल जाना। इसे देखकर लोग वाह-वाह करने लगे।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति का काफिला सोमवार को वापस एयरपोर्ट जा रहा था। इसी दौरान गिलट बाजार चौराहे के समीप हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जय के नारे लगा रहे बच्चों पर राष्ट्रपति की नजर पड़ी तो उन्होंने काफिला रुकवा दिया। राष्ट्रपति कार से उतरकर बच्चों के बीच पहुंच गईं। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय शिवपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिवपुर व जयपुरिया स्कूल बाबतपुर के बच्चों में चाकलेट बांटे।
इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात भी की। उनका हाल-चाल जाना। सड़क किनारे खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद काफिला रवाना हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।