वाराणसी : त्योहार पर सफर मंहगा, फ्लाइट के बराबर पहुंचा ट्रेनों का प्रीमियम टिकट किराया
वाराणसी। त्योहारों के सीजन में ट्रेनों का सफर काफी महंगा हो गया है। प्रीमियम टिकट का किराया फ्लाइट के किराये के बराबर पहुंच गया है। ट्रेनों में भीड़ की स्थिति ऐसी है कि लोग प्रीमियम किराया देने को तैयार हैं। सबसे अधिक दबाव बिहार, झारखंड समेत कोलकाता रूट पर है।
नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, गुजरात, हैदराबाद, पंजाब समेत अन्य प्रांतों से लोग त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे हैं। वर्तमान समय में ट्रेनों में सीटें वेटिंग मिल रही हैं। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बावजूद टिकट की मारामारी है। यात्रियों की भीड़ के चलते आईआरसीटीसी की ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल का टिकट भी महंगा हो गया है। वाराणसी से हाबड़ा तक विभूति एक्सप्रेस में थर्ड एसी में प्रीमियम तत्काल टिकट 3500 रुपये है।
सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी का किराया पांच हजार रुपये तक पहुंच गया है। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से चल रही है। पंजाब मेल, सिकंदराबाद-पटना, वंदे भारत, नई दिल्ली-वाराणसी, महाकाल एक्सप्रेस और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकट के दाम में तीन से चार गुना की वृद्धि हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।