वाराणसी : रात में उपकेंद्रों का जायजा लेने पहुंचे पावर कॉरपोरेशन एमडी, निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बुधवार की देर रात जिले के दो विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने ट्रांसफार्मर, फ्यूज सेट, फीडर लोडिंग और उपभोक्ताओं को दी जा रही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता की समीक्षा की। इस दौरान करौदी उपकेंद्र का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की स्थिति, फ्यूज सेट की कार्यक्षमता तथा आपूर्ति से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली।

प्रबंध निदेशक ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को निर्विघ्न, निर्वाचित एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक संसाधनों और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई।

Share this story