24 घंटे के अंदर वाराणसी पुलिस का दूसरा शूटआउट, रिंग रोड पर मुठभेड़ में शातिर लुटेरा पकड़ाया, पुलिस की गोली से हुआ घायल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रिंग रोड पर सोमवार की रात बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें शिवपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट के आरोपित शातिर लुटेरा शिवा सोनकर पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे में दूसरे शूटआउट को अंजाम देते हुए दो शातिर अपराधियों को धर-दबोचा। रविवार की रात भी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। उसमें शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया था। 

डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा को सूचना मिली कि शातिर लुटेरा शिवा सोनकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में आने वाला है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। एसओजी के साथ की कैंट व शिवपुर थाने की पुलिस ने जाल बिछा दिया। पुलिस ने तीन प्वाइंट पर चेकिंग शुरू कर दी। सोमवार की देर रात रिंग रोड पर पुलिस से शिवा की मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस टीम पर दो फायर झोंके और बाइक से भागने लगा। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इस पर बदमाश के पैर में गोली लगी। 

पुलिस ने शातिर लुटेरे को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। शिवपुर के सोनकर बस्ती निवासी शिवा सोनकर पर फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए थे। लूटकांड में भदोही के औराई निवासी योगेश कुमार के पैर में गोली लगी थी। वह घायल हो गया था। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग गया था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story