वाराणसी में पुलिस भव्य रूप से मनाएगी गणतंत्र दिवस समारोह, सीपी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर तैयारियों के दिए निर्देश

cp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन और यातायात लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिए। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 12 टोलियां हिस्सा लेंगी, जिनमें पीएसी, सीआरपीएफ, होमगार्ड, एनसीसी, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस के दस्ते और मोटरसाइकिल, फायर, रेडियो, डॉग स्क्वाड, घुड़सवार पुलिस, एसओजी और पीआरवी शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व एसीपी लाइन डॉ. ईशान सोनी करेंगे। इसके अलावा, बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

पुलिस लाइन को सुंदर बनाने के दिए निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन को सर्वश्रेष्ठ और सुंदर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पहले साज-सज्जा और मरम्मत के सभी कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने वीआईपी लाउंज के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

cp

घुड़सवार पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश

Mounted Police का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने घोड़ों के रख-रखाव की जानकारी ली। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में घुड़सवार पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

यातायात लाइन में व्यवस्था पर जोर

यातायात लाइन में जब्त वाहनों के व्यवस्थित रखरखाव और समय पर निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।

परेड ग्राउंड और निर्माण कार्य का निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर उसे हरी घास और सौंदर्यपूर्ण बनाने की बात कही। बाउंड्री वॉल के निर्माण में एकरूपता लाने के निर्देश भी दिए। यातायात लाइन में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इन्हें समय पर पूरा करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी लाइन एवं यातायात हृदेश कुमार, एडीसीपी लाइन श्रुति श्रीवास्तव, एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय, एसीपी यातायात अंजनी कुमार राय समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story