वाराणसी : युवा कांग्रेस की पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय घेराव से पहले पुलिस की सख्ती, कई नेता-कार्यकर्ता नजरबंद, कमिश्नर ने खुद संभाला मोर्चा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी जोन) द्वारा बेरोजगारी, SIR सिस्टम और कथित वोट चोरी जैसे मुद्दों को उठाते हुए शुक्रवार को “वोट चोर गद्दी छोड़ – SIR बंद करो – बेरोजगारी हटाओ” नारे के साथ जनाक्रोश रैली और प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय घेराव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। लेकिन रैली शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए संगठन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके घरों तथा जिला मुख्यालय पर नजरबंद कर दिया। इससे रैली शुरू होने से पहले ही बेअसर हो गई।

m

रैली का प्रस्तावित रूट, प्रशासन हुआ सतर्क
युवा कांग्रेस ने शास्त्री घाट से कचहरी होते हुए रवींद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक रैली निकालने की योजना बनाई थी। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में भेलूपुर, लंका और चितईपुर थानों की पुलिस तथा तीन प्लाटून पीएसी को मौके पर तैनात किया गया। गुरु धाम चौराहे पर सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया था।

m

कमिश्नर पहुंचे मौके पर, रूट मार्च कर परखी सुरक्षा
स्थिति को संवेदनशील मानते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने गुरु धाम चौराहे से पीएमओ कार्यालय तक रूट मार्च किया और सुरक्षा में तैनात जवानों के उपकरणों की जांच की। निरीक्षण के दौरान सिगरा थाने के एक दरोगा को बिना बॉडी प्रोटेक्टर और बिना पिस्तौल के पाया गया, जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही फटकार लगाई। उन्होंने चार प्रमुख प्वाइंट्स पर तैनात जवानों के हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा और हथियारों की स्थिति की समीक्षा की तथा कई कर्मियों को चेतावनी दी।

m

“बिना अनुमति रैली असंवैधानिक” – कमिश्नर मोहित अग्रवाल
मीडिया से बातचीत में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा, “राजनीतिक संगठन द्वारा बिना अनुमति रैली निकालना और प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करना पूरी तरह असंवैधानिक है। ऐसे कदम कानून व्यवस्था के विरुद्ध हैं।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति जुलूस निकालने, कानून हाथ में लेने या किसी तरह का घेराव करने की कोशिश पर मौके से ही गिरफ्तारी की जाएगी।

m

सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान पीएमओ कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के उपकरण अधूरे पाए गए। कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए आदेश दिया कि सभी जवानों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों से जवाब तलब करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

m

हाउस अरेस्ट से कार्यक्रम हुआ निष्प्रभावी, कांग्रेस ने आरोप लगाए
उधर युवा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए आंदोलन को निष्प्रभावी बना दिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब समेत कई पदाधिकारी पुलिस सर्विलांस में रहे। दूसरी ओर, वाराणसी में पूरे दिन पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर सुरक्षा तैनाती बढ़ाई गई और कमिश्नर के निर्देश पर हालातों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

mm


 

Share this story