नए साल के स्वागत के लिए वाराणसी पुलिस ने कसी कमर, प्रशासनिक अधिकारियों ने गोदौलिया-मैदागिन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने खुद मोर्चा संभालते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से गोदौलिया, नई सड़क और अन्य व्यस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसीपी प्रज्ञा पाठक और दशाश्वमेध थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया और आश्वस्त किया कि किसी को भी कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए विशेष प्रबंध
नववर्ष के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक वाराणसी पहुंचे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर बैरिकेटिंग की है, ताकि दर्शनार्थियों की आवाजाही सुगम बनी रहे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग कराई गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

दर्शनार्थियों को दी जा रही सहूलियत
पुलिस और मंदिर प्रशासन ने मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का दावा किया है। बैरिकेटिंग और मार्गदर्शन के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एस. चिनप्पा ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी होने पर संबंधित पुलिस अधिकारी और जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

