वाराणसी पुलिस : तीन इंस्पेक्टरों को कमिश्नर ने सौंपी नई जिम्मेदारी, सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी संभालेंगे विजय नारायण मिश्रा 

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को कमिश्नरेट वाराणसी में तीन पुलिस इंस्पेक्टरों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया है। स्थानांतरण आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश को चौकी प्रभारी पं. दीनदयाल से अतिरिक्त निरीक्षक थाना कैंट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। 

इसी प्रकार इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा को निरीक्षक साइबर क्राइम थाना से अतिरिक्त निरीक्षक साइबर क्राइम थाना एवं सोशल मीडिया सेल, पुलिस आयुक्त, वाराणसी के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

Share this story