वाराणसी : अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस का शिकंजा, पांच वाहनों को किया सीज, हेल्पलाइन नंबर पर हुई थी शिकायत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीपी ट्रैफिक अपूर्ण पाण्डेय के नेतृत्व में रोडवेज क्षेत्र में संचालित एक अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ एक्शन लेते हुए पांच वाहनों को सीज कर दिया गया। 

123

पुलिस कमिश्नर की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9670705555 जारी किया गया था। उस पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि रोडवेज इलाके में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। इससे  लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

123

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित टैक्सियां अवैध रूप से स्टैंड बनाकर सवारियां भर रही थीं। यह गतिविधि न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन थी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनी हुई थी।

123

एसीपी ट्रैफिक अपूर्ण पाण्डेय ने बताया कि अभियान के दौरान कुल पांच टैक्सी वाहनों को सीज किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये टैक्सियां मुख्य रूप से प्रयागराज और आसपास के जनपदों के लिए सवारियां ले जाती थीं। बिना निर्धारित स्थान और अनुमति के इस तरह का संचालन शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था।

123

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक निरंतर अभियान का हिस्सा है। पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Share this story