वाराणसी : गोली चलने की सूचना से हलकान रही पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव में नाली में पानी बहाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी रही। 


गांव निवासी नवनीत सिंह उर्फ राजा और संजय सिंह के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस बीच देर रात संजय सिंह की ओर से डायल 112 पर गोली चलने की सूचना दी गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब और जंसा थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में तलाशी ली गई और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने गोली चलने की घटना से इनकार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर किसी तरह के गोली चलने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस को मौके पर कोई कारतूस या अन्य साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि गोली चलाई गई थी। फिर भी पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि कोई तथ्य छूट न जाए।

गांव में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस एहतियातन नजर बनाए हुए है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कुछ हद तक तनाव का माहौल जरूर है, लेकिन किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।

Share this story