वाराणसी पुलिस का बड़ा खुलासा : पत्नी से बदसलूकी का विरोध करने पर युवक की हुई हत्या

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शुक्रवार को वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में अधजली हालत में मिले शव के मामले में कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चौबेपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मृतक सिकंदर उर्फ पगालू के हत्या के मामले में तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या पत्नी से बदसलूकी का विरोध करने को लेकर किए जाने की बात प्रकाश में आया है। वही पुलिस तीन नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि चिरईगांव निवासी सिकंदर उर्फ पगालू का अधजला शव शुक्रवार की सुबह उसके घर से थोड़ी दूरी पर मिला था। वह गुरुवार की रात से ही लापता था। हत्या की वजह उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी का विरोध करना बताया जा रहा है। चौबेपुर थाने की पुलिस हत्या में नामजद दीनापुर निवासी पिंटू मौर्या और उसके दो साथियों की तलाश कर रही है। 
 चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रुस्तमपुर स्थित देशी शराब ठेके के सामने सिकंदर की चखना की दुकान थी। सिकंदर राजगीर का भी काम करता था। उसके न रहने पर उसकी पत्नी रेखा देवी अक्सर दुकान पर रहती थी। दुकान पर दीनापुर का पिंटू मौर्या आकर रेखा देवी को परेशान करने के साथ ही उससे बदसलूकी भी करता था। यह बात रेखा ने अपने पति सिकंदर को बताई। बृहस्पतिवार को इसी बात को लेकर दुकान पर सिकंदर का पिंटू से विवाद हुआ। विवाद में दो अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात सिकंदर ने शाम के समय अपनी पत्नी को बताई थी। उसके बाद वह घर से निकल गया और शुक्रवार की सुबह उसका अधजला शव मिला। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story