वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस टीम ने सिगरा थाना के शिवपुरवा में अवैध ढंग से संचालित हो रहे हुक्काबार में छापेमारी की। इस दौरान मौके से 7 पुरुष और एक महिला को पकड़ा गया। वहीं काफी मात्रा में तंबाकू व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम छानबीन में जुटी है। 

नले

पुलिस कमिश्नर की ओर से कार्रवाई के लिए एसओजी टीम का गठन किया गया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में टीम ने शिवपुरवा में संचालित अवैध हुक्का बार में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके से 7 पुरुष और एक महिला को पकड़ा गया। 

नले

पुलिस टीम ने मौके से 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, 06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 03 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बे में), बंधन बैंक व फोन पे का QR कोड तथा 641 रुपया नकद बरामद किया। हुक्का बार संचालत शुभम सेठ मौके पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नले

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

वाराणसी :  पुलिस ने अवैध हुक्काबार में की छापेमारी, 7 पुरुष 1 महिला धराए, संचालक की तलाश

Share this story