वाराणसी : तेलियानाला घाट पर बनी पुलिस चौकी, घाटों पर अपराध पर लगेगा अंकुश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित तेलियानाला घाट पर नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर निर्मित इस चौकी का डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिस चौकी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ऐसे में आदंपुर थाना क्षेत्र में आने वाले 15 घाटों की निगरानी की जा सकेगी। वहीं अपराध और अपराधियों व अवांछनीय तत्वों पर भी अंकुश लगेगा। 

डीसीपी ने बताया कि घाट क्षेत्र एक संवेदनशील इलाका है, जहां स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। इस चौकी में एक चौकी इंचार्ज, 2 सब-इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर सख्त नजर रखी जाएगी।

चौकी पर तैनात पुलिस बल को नमो घाट से लेकर कोतवाली क्षेत्र तक नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के अपराध और अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि घाट क्षेत्र में अब शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।

Share this story