वाराणसी : पीएम मोदी के दौरे के दौरान अलर्ट रही पुलिस, हिरासत में रहे सपा नेता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय फौजी और बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस लंका थाने ले आई। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा।

अजय फौजी ने प्रधानमंत्री से मिलने की घोषणा की थी, जिसके बाद लंका पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अजय फौजी पहले भी पीएम के काशी आगमन पर रविदास गेट के पास काला झंडा दिखाकर विरोध दर्ज कर चुके हैं और उनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी।
वहीं, अमन यादव ने भी पीएम को काशी की समस्याओं से अवगत कराने की बात कही थी। हालांकि लंका थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक और पुलिसिया तानाशाही का उदाहरण बताते हुए कड़ी निंदा की है।

