वाराणसी में अपराध पर नकेल कसने को पुलिस का सघन अभियान, सड़क पर उतरे अफसर, नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर में लगातार वाहनों की चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाना है। शनिवार को भी कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने लकड़ीमंडी एक पास से एक गांजा तस्कर को पकड़ा था, वहीं कई गाड़ियों का चालान भी हुआ था। 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर यह विशेष अभियान सभी थानों में प्रतिदिन सुबह दो घंटे तक लगातार चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाना है।

vns

चेकिंग अभियान के तहत विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन, बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवार और तीन सवारी लेकर चलने वालों पर पुलिस की नजर टिकी रही। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना, चालान और कई मामलों में वाहन जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई की गई।

इसके अलावा, पुलिस का ध्यान केवल ट्रैफिक नियमों तक सीमित नहीं रहा। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहन तलाशी ली गई। यदि कोई व्यक्ति संदेहास्पद गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए। इससे अपराधियों में दहशत का माहौल बनता दिखा और आम नागरिकों ने इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा।

vns

इस अभियान में वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कात्यायन और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। लालपुर-पांडेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर न केवल चेकिंग की निगरानी की बल्कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
 

Share this story