वाराणसी: कैंट पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामिया अपराधियों को दबोचा, चोरी का माल बरामद

वाराणसी। थाना कैंट पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो वांछित और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बुधवार की सुबह लगभग 1:20 बजे फाइव सी गेट से कैंटोनमेंट की ओर जाते समय अभियुक्तों को रोका और तलाशी के दौरान चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चोलापुर थाना के अहिरौली गांव निवासी कल्लू गुप्ता और सारनाथ के सलारपुर रसूलगढ़ निवासी अजय गुप्ता के रूप में हुई।
19 अक्टूबर 2024 को अतुल कुमार गुप्ता, निवासी पांडेयपुर, वाराणसी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके क्लिनिक का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। इस पर थाना कैंट में केस संख्या 412/2024, धारा 331(4)/305 BNS के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के बाद धारा 317(2) BNS भी जोड़ी गई। चोरों के पास से सफेद धातु के 1 थाली, 2 नारियल, 5 सुपारी, 6 पान के पत्ते, 3 सिक्के, 1 जोड़ी पायल, 6 मोबाइल फोन (2 एंड्रॉयड, 4 कीपैड), 5 पर्स, 1 सर्जिकल ब्लेड और 200 नकद बरामद किए गए।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र शुक्ल, प्रवेश कुमार कुंतल, अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल दिवाकर वत्स, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अतुल पांडेय, नागेंद्र कुमार और पंकज कुमार शामिल रहे।