वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 27 साल से फरार 50 हजार के इनामी को पकड़ा, हेरिटेज अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी की गोली मारकर हत्या में था वांछित 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस ने सनसनीखेज हत्या के मामले में 27 साल से फरार 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लंका थाना पुलिस ने गुजरात में छिपे इस अभियुक्त को सटीक सूचना पर धर दबोचा। उसे कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

नले

घटना 17 अप्रैल 1997 की है, जब हैरिटेज अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विधानचंद तिवारी (27) पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी। उनकी मौके पर मौत हो गई थी, जबकि राजेश कुमार और महंत यादव घायल हुए थे। उसी दिन नैपुरा कला में मायाराम पर भी जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उन्हें गोली लगी। इन घटनाओं में मुकदमा क्रमांक 0058/1997 (धारा 302/307 भा.द.वि.) और 0058ए/1997 (धारा 307 भा.द.वि.) लंका थाने में दर्ज हुआ।

विवेचना में कल्लू सिंह और बालेन्द्र सिंह उर्फ बल्ला के नाम सामने आए। बालेन्द्र की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है, जबकि कल्लू सिंह फरार था। उसके खिलाफ धारा 82/83 सीआरपीसी के तहत कुर्की और धारा 299 सीआरपीसी के तहत स्थायी वारंट जारी था। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

सटीक सूचना पर लंका पुलिस ने गुजरात में दबिश दी और स्थानीय पुलिस की मदद से कल्लू सिंह को हिरासत में लिया। वाराणसी लाने पर वादी ने उसकी पहचान की और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक सिद्धांत कुमार राय, कांस्टेबल विजय कुमार सिंह और विजय कुमार शुक्ला शामिल थे।

Share this story