वाराणसी : पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी लुटेरे के पैर में लगी गोली
वाराणसी। लंका पुलिस टीम और बदमाशों के बीच गुरुवार की देर रात डाफी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश बिहार के भभुआ निवासी जयकांत है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जयकांत पर वाराणसी के लंका, चितईपुर और भेलूपुर क्षेत्रों में कई चेन स्नैचिंग व अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्त होने के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में पहचान होने के बाद उसके खिलाफ इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने जयकांत के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। बाइक चोरी की होने का शक जताया जा रहा है। मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके दाहिने पैर में गोली फंसी हुई है, जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला जाएगा।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 11 बजे डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की एक बाइक पुलिस बैरियर से गुजरने लगी। रोके जाने पर सवार ने रफ्तार बढ़ा दी और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें जयकांत घायल हो गया और पकड़ा गया।

जयकांत पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से फरार था और वाराणसी पुलिस को उसकी तलाश थी। इनाम घोषित होने के बाद उसके मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जयकांत ने वाराणसी और आसपास के इलाकों में चेन स्नैचिंग व लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।

