वाराणसी : कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को किया नजरबंद, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनज़र वाराणसी में प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। पूरे शहर में पुलिस की गतिविधियां तेज रहीं और लगातार निगरानी की जाती रही। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष चंचल शर्मा को अस्सी स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया। कांग्रेसियों ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया। 

123

प्रदर्शन की घोषणा के बाद एहतियातन कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो और आम जनजीवन प्रभावित न हो सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय सहित जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित जनसंपर्क कार्यालय के आसपास कड़े इंतजाम किए गए। इन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई।

123

सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संभाली गई। पूरे इंतजाम की लगातार मॉनिटरिंग एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार द्वारा की जा रही थी। वह स्वयं मौके पर मौजूद रहकर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। गुरुधाम चौराहे से लेकर प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक कुल चार प्रमुख बिंदुओं पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। सभी पुलिसकर्मियों को पहले से ही ब्रीफ कर दिया गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

123

प्रदर्शन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी उच्च अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी रही। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, डीसीपी क्राइम सरवणन टी, एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, इंस्पेक्टर भेलूपुर, इंस्पेक्टर लंका, दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज तथा सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मलदहिया क्षेत्र में तैनात रहे। सभी अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे और फील्ड में मौजूद जवानों से समन्वय बनाए रखा।

 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने या कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की सतर्कता और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरे क्षेत्र में स्थिति सामान्य और नियंत्रण में बनी रही।

Share this story