रॉंग साइड ड्राइव करने वालों पर वाराणसी पुलिस का बड़ा ऐक्शन, एक ही दिन में ठोंका 11 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना, 704 का चालान, 53 सीज, 4 पर FIR

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और Wrong Side ड्राइविंग की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल ने सोमवार को मण्डुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता ब्रिज तक ट्रैफिक व्यवस्था का विस्तृत फ़ील्ड इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर मौके पर ही सख्त निर्देश दिए गए।

Wrong Side चलाने वालों पर सख्ती — एक हफ्ते का विशेष अभियान शुरू

कमिश्नर ने देखा कि मण्डुवाडीह चौराहे पर कई वाहन चालक शॉर्टकट लेने के लिए उल्टी दिशा में चलते हैं। इससे जाम लगता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

a

उन्होंने कहा कि नए BNS की धारा 281 में खतरनाक/लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग पर 6 माह की सजा और जुर्माने का स्पष्ट प्रावधान है। इसी के आधार पर शहर में Wrong Side ड्राइविंग के खिलाफ एक सप्ताह का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है।

आज की कार्रवाई — FIR, भारी फाइन, कई वाहन सीज

अभियान के पहले ही दिन की कार्रवाई इस प्रकार रही:

  • एफआईआर — 4

  • फाइन — ₹11,41,000

  • वाहन चालान — 704

  • सीज — 53 वाहन

a

सबसे ज्यादा मुकदमे और चालान कैंट थाना क्षेत्र में किए गए, जबकि सबसे अधिक शमन शुल्क मण्डुवाडीह थाना द्वारा वसूला गया।

बैरिकेडिंग की चेकिंग — सुबह की ड्यूटी में अनिवार्य

कमिश्नर ने मण्डुवाडीह से बनारस स्टेशन तक ट्रैफिक पॉइंट्स पर यू-टर्न, डायवर्ज़न और बैरिकेडिंग की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
TI और TSI को स्पष्ट निर्देश दिए गए:

  • सुबह ड्यूटी जॉइन करते ही बैरिकेडिंग की चेकिंग करें

  • यदि कोई बैरिकेडिंग खुली मिले तो तुरंत बंद कराएं

  • खुली बैरिकेडिंग के कारण ही लोग Wrong Side में घुस जाते हैं

निर्माण कार्य में अवैध अतिक्रमण पर ठेकेदार को फटकार

मण्डुवाडीह चौराहे के पास पुल निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।

a

ककरमत्ता ब्रिज तक पैदल गश्त — फुटपाथ खाली कराने के आदेश

ककरमत्ता ब्रिज की ओर पैदल निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क और फुटपाथ पर किए गए सभी अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए, ताकि:

  • सड़क सुगम और सुरक्षित रहे

  • पैदल यात्रियों को साफ रास्ता मिले

  • ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ और अनुशासित बने

कमिश्नर का यह ऑन-ग्राउंड इंस्पेक्शन साफ संकेत देता है कि शहर में Wrong Side ड्राइविंग और अतिक्रमण पर अब ज़ीरो टॉलरेंस लागू होगा। आने वाले दिनों में इस अभियान का असर शहर की सड़कों पर साफ दिखाई देगा।

Share this story