तस्करों पर वाराणसी पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, लगातार तीसरे दिन मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अंतरजनपदीय इनामी पशु तस्कर घायल होकर गिरफ्तार हुआ। पकड़ा गया बदमाश कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नयागंज निवासी मोहम्मद इरफान है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के अनुसार, मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त मोहम्मद इरफान अपने साथी प्रयागराज के लोहगरा निवासी मोहम्मद लईक के साथ वाराणसी रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जेएफ महात्मा स्कूल नकाईन के पास चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे और बाइक से फिसल कर गिर पड़े। गिरते ही इरफान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इरफान के बाएं पैर में लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसका साथी मोहम्मद लईक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल इरफान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है।