वाराणसी पुलिस कमिश्नर के जन सूचना अधिकारी पर लगा 25 हजार का जुर्माना
Oct 27, 2023, 16:02 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर के जन सूचना अधिकारी को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को लंका थाने से जुड़ी सूचना नहीं देने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।गौरलब है, कि अमिताभ ठाकुर ने नवंबर 2021 में थाना लंका को भेजी गई अपनी शिकायत के संबंध में सूचना मांगी थी।
सूचना आयोग के बार-बार निर्देशों के बाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा उन्हें सूचना प्रदान नहीं किया गया। ऐसे में सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर के जन सूचना अधिकारी को 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर 3 महीने में वेतन से वसूली के आदेश दिए हैं। वही इस कार्रवाई से वाराणसी कमिश्नरेट में हड़कंप मचा हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।