वाराणसी : पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर 16 लाख की ठगी का आरोप, जांच शुरू

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के PRO दीपक राणावत पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मैनपुरी की रहने वाली एक महिला ने दीपक राणावत पर अपने बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने ब्याज पर पैसे उधार लेकर यह राशि दी थी।
महिला के अनुसार, अगस्त 2024 में उसने दो किश्तों में 8-8 लाख रुपये दीपक राणावत को दिए। यह राशि दीपक के दोस्त संदीप के माध्यम से दी गई थी। महिला ने बताया कि दीपक ने पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं किए गए।
महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से की। शिकायत के बाद कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रकरण की जांच अब आईपीएस अधिकारी डीसीपी क्राइम टी. सरवणन द्वारा की जा रही है। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उप निरीक्षक दीपक राणावत को पीआरओ पद से मुक्त कर दिया गया है।
इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आरोप कितने सत्य हैं और आगे क्या कार्रवाई होगी।