वाराणसी : पुलिस आयुक्त ने दो एसीपी का किया तबादला, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दो एसीपी का स्थानांतरण किया है। वहीं पुलिस अधिकारियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस कदम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पुलिस कमिश्नर ने भेलूपुर सहायक पुलिस आयुक्त रहे ईशान सोनी का स्थानांतरण सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पद पर किया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज रहे गौरव कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर बनाया गया है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह कदम शहर में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

