वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, सावन की तैयारियां देखी, अतिक्रमण को लेकर दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की रात शहर में भ्रमण किया। इस दौरान सावन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कालभैरव, चौक और विशेश्वरगंज जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान की स्थिति देखी। साथ ही अतिक्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि “अतिक्रमण हटाओ अभियान” के अंतर्गत ड्यूटी पर लगे आरक्षियों, उप निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को स्वयं निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि फुटपाथ पर कोई अतिक्रमण न हो ताकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑटो और टोटो अपने निर्धारित रूट और स्टैंड पर ही रुकें तथा अनावश्यक रूप से सड़क पर सवारी न चढ़ाएं या उतारें।
भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सड़क किनारे दुकानदारों और पटरी व्यवसायियों से संवाद करते हुए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश न मानने पर वीडियो/फोटोग्राफी कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सामान की जब्ती और एफआईआर दर्ज कराना शामिल है।
शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों का सामान दुकानों की सीमा में ही रखें और सड़क पर वाहन खड़े न करें, जिससे यातायात प्रभावित न हो। इसके अतिरिक्त, पुलिस आयुक्त ने शहर में मौजूद गड्ढों, नालियों, ट्रांसफॉर्मरों, खुले तारों जैसे संभावित दुर्घटना कारकों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों से पत्राचार कर समय रहते इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी सोमवीर सिंह तथा अन्य संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।