छड़ी थामे खुद सड़क पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर, सैकड़ों गाड़ियों पर कार्रवाई, चौक, चौबेपुर, रामनगर थानों को फटकार, सिगरा नंबर वन
वाराणसी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल छड़ी थामे खुद सड़क पर उतर आए। उनके नेतृत्व में पूरे जिले में पुलिस ने एक साथ विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और रॉन्ग साइड चलने वाले कई सौ वाहनों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में गाड़ियाँ सीज की गईं। सड़कों पर खुद कमान संभालकर उतरे कमिश्नर की मौजूदगी में जिलेभर में पुलिस की सख्ती साफ नजर आई।

सीज और चालान-आंकड़ों में बड़ी कार्रवाई
विशेष अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले 100 वाहनों को सीज किया गया और इस श्रेणी में 186 चालान काटे गए। रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर भी कड़ा एक्शन लेते हुए 30 वाहन सीज किए गए और 531 चालान जारी हुए। इसके अलावा अन्य यातायात नियम उल्लंघनों पर 461 चालान किए गए।

थाना-वार प्रदर्शन
अभियान में थाना-वार प्रदर्शन भी सामने आया। सिगरा क्षेत्र में रॉन्ग साइड के 31 चालान और 8 सीज, बिना प्लेट के 25 चालान और 4 सीज हुए। लालपुर–पांडेपुर में रॉन्ग साइड के 45 चालान, बिना प्लेट के 14 चालान और 5 सीज किए गए। रोहनिया में रॉन्ग साइड के 34 चालान और 2 सीज, बिना प्लेट के 20 चालान और 5 सीज दर्ज हुए।

खराब प्रदर्शन पर चेतावनी
समीक्षा में कमजोर प्रदर्शन वाले रामनगर, चौक और चौबेपुर थानों के प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी गई। उन्हें 8 जनवरी 2026 को अपने-अपने क्षेत्रों में पुनः विशेष अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

नियम पालन की अपील
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। सही नंबर प्लेट, नियमों का पालन और रॉन्ग साइड से परहेज—इन पर सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


