वाराणसी : अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, मॉल और अस्पताल समेत 27 पर मुकदमा
वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए गुरुवार को लंका और भेलूपुर थाना क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान मॉल, अस्पताल, शोरूम और दवा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए कुल 27 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि संबंधित प्रतिष्ठानों को तीन बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
अभियान एसपी भेलूपुर के नेतृत्व में दोनों थाना क्षेत्रों में चलाया गया। चेकिंग के दौरान यह सामने आया कि कई बड़े और छोटे प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से वाहन खड़े कराए जा रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। पुलिस की मौजूदगी में छोटे-बड़े सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ समान रूप से कार्रवाई की गई।
लंका थाना क्षेत्र में रविदास गेट से संकटमोचन मार्ग पर कार्रवाई करते हुए बंकन फैमिली बियर शॉप, आरके बर्तन, प्लास्टिक स्टोर एवं अविका कपड़े की दुकान, समर्पण बालाजी लॉज सहित कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके अलावा दो मॉल और एक मॉल के सामने पार्किंग किए जाने के बावजूद सड़क पर वाहन खड़े मिलने पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र में उधर दुर्गाकुंड क्षेत्र में अर्बन स्ट्रीट हाउस, एंकर इंटर प्राइजेज, श्रीराम भंडार, अग्रवाल बैंक, कॉस्मेटिक वर्ल्ड और आशीर्वाद अस्पताल सहित अन्य के खिलाफ अतिक्रमण के आरोप में कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण किए जाने से आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाएं तथा निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

