वाराणसी :  बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करते थे कीमती घड़ियां और आभूषण, पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, 1.2 लाख नकदी बरामद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से शातिर चोरों को पकड़ा। उनके पास से कीमती घड़ियां, सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही 1.2 लाख रुपये नकदी बरामद किए गए। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

20 अगस्त को विरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र रंजीत राय नि0 म0नं0 383 विश्वास कालोनी सामनेघाट ने तहरीर दी थी कि आवेदक की गैर मौजूदगी में घर का ताला तोड़ कर रखे कीमती सामान (गहने) व कुछ कैश चुरा लिया गया है। वहीं दूसरा मामला सोनल सुभाष सुभाष सदन कृष्णा नगर कालनी गली नं0 7 सामने घाट की गैर मौजूदगी में रात्रि में उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे कीमती सामान व रुपये चुरा लिए थे। इसी तरह अमरजीत सिंह पुत्र स्व. मारकण्डेय सिंह, मोहित सिन्हा निवासी शिवराज नगर कालोनी आदि के घरों में चोरियां हुई थीं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने में जुटी थी। 

चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर  बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर और  सचिन राउत पुत्र हीरालाल राउत निवासी गढ़वाघाट को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 100200 रुपये, 06 कीमती घड़ियां, 15 सिक्के सफेद धातु, 4 पीली धातु के गहने बरामद किए गए। 

पकड़े गए अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमने अपने अन्य दो साथियो समीर व साहिल के साथ भगवानपुर स्थित मकान में चोरी की थी। अन्य स्थान विश्वास कालोनी सामनेघाट, सुभाष सदन कृष्णा नगर कालोनी में हम दोनों ने मिलकर ही चोरी किया था। चोरियों में मिले हुए आभूषणों को चलते फिरते लोगों को बेच देते थे तथा मिले पैसो को बराबर - बराबर हिस्सों में बांट लेते थे। बताया कि रुपये खाने पीने व अपने शौक में खर्च कर दिए। उन्हीं रुपयो में से हमारे पास ये रुपये बचे थे। बाबू सोनकर पर भेलूपुर और लंका थाने में आठ और सचिन पर 10 मुकदमे दर्ज थे। 


पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, अनुजमणि तिवारी, शिवाकान्त शर्मा, कांस्टेबल कमलेश कुमार, रामसुरेश यादव, कृष्णकान्त पाण्डेय, अमित शुक्ला, पवन कुमार यादव, यतेन्द्र कुमार, रामपाल शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story