पांच वाहन चोरों को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र से विगत दिनों स्कूटी और टोटो (ई -रिक्शा) चोरी होने के मामले में वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पांडे हवेली से 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सभी पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चोरी की घटना के पश्चात सीसीटीवी फुटेज से किया गया था। सभी पांचों अभियुक्त भेलूपुर थाना क्षेत्र के बाजरडीहा के रहने वाले है , जो गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वही अभियुक्तों के पास से चोरी की स्कूटी और उनके निशानदेही पर लोहता क्षेत्र से टोटो को बरामद कर लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।