वाराणसी में मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर को पकड़ा, पैर में लगी गोली, सोने की चेन बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान शातिर स्नैचर को दबोच लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान रानू के रूप में हुई है, जो बीते 19 अगस्त को कैट रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया था। 

vns

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि उसने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। तलाशी के दौरान उसके पास से महिला से छीनी गई सोने की चेन बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि रानू पूर्व में भी कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहा है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

Share this story