वाराणसी : पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा, 14 गोवंश कराया मुक्त
वाराणसी। गौतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लंका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 गोवंश (गाय एवं बछड़े) को मुक्त कराया। वहीं एक डीसीएम वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में की गई।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर डाफी टोल प्लाजा की ओर सर्विस लेन स्थित अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान लाल रंग की डीसीएम (वाहन संख्या UP14RT2446) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 10 गाय और 4 बछड़े बरामद किए गए, जिन्हें अमानवीय ढंग से ले जाया जा रहा था।

इस पर पुलिस ने वाहन में सवार दो अंतरराज्यीय गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान अशोक कुमार गुप्ता निवासी आरके पुरम, गोविंदपुरम गाजियाबाद (मूल निवासी प्रयागराज) और प्रभु यादव निवासी नवडीहा खुर्द, थाना चांद, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रभु यादव ने स्वीकार किया कि वे जानबूझकर बच्चे वाली गायों को वाहन में रखते थे ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके, जबकि अन्य गायों को बिहार सीमा पार ले जाकर वध के उद्देश्य से बेचने की साजिश थी।
इस मामले में थाना लंका में मु0अ0सं0 0027/2026 के तहत धारा 3/5(A)/5(B)/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े एक अन्य आरोपी विमलेश यादव की तलाश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक गौरव कुमार, राहुल जायसवाल, अभिषेक कुमार सिंह सहित कुल 12 पुलिसकर्मी और सर्विलांस सेल की टीम शामिल रही।

