वाराणसी : पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को पकड़ा, नकदी व मोबाइल बरामद, बिजलीकर्मी के साथ लूट की घटना को दिया था अंजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी पुलिस ने विद्युत विभाग में कार्यरत एक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का शेष ₹45,900 नकद तथा एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया। तीनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

10 दिसंबर को वादी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह ठेके पर मीटर लगाने का काम करता है। अपने सहकर्मी अभय कुमार वर्मा को उसके घर रामपुर पर छोड़कर वापस लौटते समय, रास्ते में पुवाल पर रखी लकड़ी देखकर उसने गाड़ी रोकी। तभी तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उसका मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी तथा 50,000 लूटकर फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर कपसेठी थाने में मुकदमा मु.अ.सं. 191/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान सूचना पर पुलिस ने चकलौला बाग के पास से घटना में शामिल तीनों आरोपियों शिवम पटेल निवासी रामपुर, छोटेलाल निवासी चकईपुर, जौनपुर और आशीष पटेल निवासी रामपुर को गिरफ्तार किया। बरामदगी में लूट का अधिकांश पैसा और एक मोबाइल फोन मिला है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 9 दिसंबर को चारपहिया वाहन रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि रकम को आपस में बांट लिया था और कुछ पैसे खर्च भी कर दिए थे। शेष रकम पुलिस ने उनके पास से बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share this story