वाराणसी : पुलिस ने 25 हजार के इनामी को पकड़ा, मारपीट कर हड़प लिए थे रुपये
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त विजय कुमार को कैलाशपुर आश्रम, रानीपुर थाना मंडुवाडीह से गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
25 मई 2023 को वादी ने थाना सारनाथ में शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त और उसके साथियों ने वादी की गाड़ी रोककर डराने-धमकाने और पैसे की मांग करने के उद्देश्य से साजिश रची। इसके बाद वादी से मारपीट और गाली-गलौज करते हुए पैसे हड़प लिए। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था। अभियुक्त जे-7/1 गोपालगंज बाडाराजपुरा, जैतपुरा, वाराणसी और पूर्व पता पीपाट सीटी नागौरी वास, जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह शादी-विवाह कराने का काम करता था। उसने संजय श्रीवास्तव और अन्य के साथ मिलकर शादी के बहाने पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी। इस मामले में शामिल कुछ आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं।
विजय ने राजस्थान की पार्टी से 2.4 लाख रुपये लिए थे, जिसमें से उसने 1.5 लाख रुपये खुद रखे। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह किराए के मकान में छिपा हुआ था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, सौरभपति त्रिपाठी, कांस्टेबल सौरभ कुमार तिवारी, विनय कुमार और अर्जुन कन्नौजिया शामिल रहे।